रविवार, 15 सितंबर 2013

राहुल गाँधी जिन्दाबाद, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, अरविंद केजरीवाल हाय-हाय

राहुल गाँधी जिन्दाबाद, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, अरविंद केजरीवाल हाय-हाय



1. क्या देश की दो सबसे बड़ी राजनितिक पार्टी भा.ज.पा. व् कांग्रेस धर्म आधारित राजनीति करके समाज को बाँटने का काम नहीं कर रही हैं ? 

2. क्या भा.ज.पा. व् कांग्रेस धर्म और जाती आधारित सम्मेलन करके मानव समाज की एकता को नहीं तोड़ रहे हैं क्या ये मानव समाज के लिए घातक नहीं है ?

3. क्या भा.ज.पा. व् कांग्रेस ऐसा अपनी अकर्मण्यता और अपने भ्रस्टाचार को छुपाने और जनता को गुमराह करके वोट पाने के लिए नहीं करते हैं ? 

4. क्या भा.ज.पा. व् कांग्रेश जन-कल्याण छोड़ समाजों में धर्मान्धता की भावना जगाकर बांटने का काम नहीं कर रहे हैं? 

5. क्या भा.ज.पा. व् कांग्रेस ने अब तक कभी जनता के साथ मिलकर या जनता की सहमति से नीतियाँ या कानून बनाये हैं ? 

6. क्यों भा.ज.पा. व् कांग्रेस जनता के बीच जनता के साथ शिक्षा की गुणवत्ता और समाधान के लिए सम्मेलन नहीं करवाती है? 

7. क्यों भा.ज.पा. व् कांग्रेस विज्ञानं की उन्नति और विकास के लिए जनता के बीच जाकर सम्मेलन नहीं करवाती है ?

8. क्यों भा.ज.पा. व् कांग्रेस महिलाओं की सुरक्षा, और सामाजिक सम्मान के लिए सम्मेलन नहीं करवाती है ?

9. क्यों भा.ज.पा. व् कांग्रेस बच्चों के शोषण की समस्या, समाधान और सुरक्षा पर सम्मेलन नहीं करवाती है ?

10. क्यों भा.ज.पा. व् कांग्रेस सीमाओं की समस्या, सुरक्षा और समाधान के लिए जनता के बीच सम्मलेन नहीं करवाती है ?

11. क्यों भा.ज.पा. व् कांग्रेस कृषि, किसानों की समस्या, सुरक्षा और समाधान के लिए सम्मेलन नहीं करवाती है ?

12. क्यों भा.ज.पा. व् कांग्रेस नागरिक समस्या, सुरक्षा और समाधान के लिए जनता के बीच जाकर सम्मेलन नहीं करवाती है? 

13. क्यों भा.ज.पा. व् कांग्रेस सड़क, बिजली, पानी की समस्या और समाधान के लिए जनता के बीच जाकर सम्मेलन नहीं करवाते हैं ?

14. क्यों भा.ज.पा. व् कांग्रेस रिश्वतखोरी और घटिया निर्माण की समस्या और समाधान के लिए जनता के बीच सम्मेलन नहीं करवाते हैं? 

15. क्यों भा.ज.पा. व् कांग्रेस काला धन कहाँ कितना और वापसी कैसे पर जनता के बीच जाकर सम्मेलन नहीं करवाते हैं ? 

16. क्या भा.ज.पा. व् कांग्रेस डर होता है की ऐसे सम्मेलन करेंगे तो जनता जागरूक हो जाएगी और ये जल्दी से फिर भ्रस्टाचार नहीं कर पायेंगे? 

17. क्या भा.ज.पा. व् कांग्रेस गरीब को गरीब को हमेशा दीन-हीन ही बनाकर रखना चाहते हैं ?

18. क्यों भा.ज.पा. व् कांग्रेस ने भ्रूण हत्या पाप है के लिए जनता के बीच जाकर सम्मेलन नहीं करवाये? 

19. क्यों भा.ज.पा. व् कांग्रेस ने चिकित्सा समस्या और समाधान के लिए जनता के बीच जाकर सम्मेलन नहीं करवाये ?

20. क्यों भा.ज.पा. व् कांग्रेस सूचना के अधिकार को राजनीतिक पार्टियों पर लागू करने का विरोध कर रहे हैं? 

आपके जवाब/यानि आपके कमेन्ट ही आपकी जागरूकता का प्रमाण देंगे...



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें