गुरुवार, 12 सितंबर 2013

कालेज राजनीति की गद्दारी से बनती है भ्रष्ट राज्य व् भारत सरकार

कालेज राजनीति की गद्दारी से बनती हैं भ्रष्ट राज्य व् भारत सरकार
मित्रों छात्र  नेता का काम होना चाहिए कि वो कालेज की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करवायें, पठन-पाठन की गुणवत्ता को बनवायें, शिक्षा-शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चलवायें, गरीब छात्रों हेतु निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवायें उनकी मदद करवाएं, कालेज हो या कालेज के बाहर कालेज छात्रों को नशे से दूर करवायें, सभी छात्रों में भाईचारा और एक दुसरे का सम्मान पैदा करवायें  व् सभी बच्चों के साथ-साथ अपना उज्जवल भविष्य बनायें| 

मगर ये क्या छात्र नेता और छात्र तो बिलकुल ही दिशाहीन होते जा रहे हैं ड्रग, शराब, लड़ाई-झगड़ा, छेड़खानी, अवैध वसूली, चेन स्नेचिंग, सुपारी, हत्या आदि ये छात्रों की आम बात हो गई है ? मेरे यूवा साथियों आखिर आप कौन से मार्ग पर जा रहे हैं ? आप ही देश का भविष्य हैं और आप ही रास्ता भटकने लगेंगे तो देश तो गर्त में जायेगा ही जायेगा | मैं जानता हूँ आपको माहोल ही ऐसा मिला है मगर क्या हमें उसे बदलना नहीं चाहिए?

मैं पीछे देख रहा था जब उत्तराखंड की विधानसभा 2012 का चुनाव हुवा था उस चुनाव में डोईवाला विधानसभा सभा से मैंने भी चुनाव लड़ा था | उस दौरान मैं देख रहा था ज्यादातर विधायक प्रतियासी अपनी रैली के लिए छात्रों को उनकी बाइक में 200 रु. का पट्रोल डलवा रहे थे, शराब-कवाब खिलवा रहे थे, पैसे बंटवा बटवा रहे थे, होटलों में गेस्टहाउसों में मौज करवा रहे थे, कालोनियों में शराब की पेटी और पैसे बटवा रहे थे और ये सिलसिला लगातार एक माह तक चलता रहा  | मुझे तब बड़ा ही अफ़सोस हो रहा था क्योंकि उसी दौरान करोड़ों की संख्या में भ्रस्टाचार के खिलाफ ज्यादातर छात्र अन्ना जी के समर्थन में सड़कों पर उतरे थे| अकेले डोईवाला विधानसभा के विधायक प्रतियाशियों ने दो-दो, तीन-तीन करोड़ रूपए खर्च किये होंगे क्या कभी आपने सोचा है? आखिर उनके पास वो पैसा आया कहाँ से था क्या वो किसी राजामहराजा के परिवारों से थे ? या वो उधोगपतियों के परिवारों से थे? नहीं | उनमें से ज्यादातर ने हमारे पैसे हमारा खजाना लूट कर हमें ही कुछ हिस्सा बाँटने का काम किया |

क्या जो काम उन्होंने किया हमें उनके ही मार्ग दर्शन पर चलना चाहिए ? 

अगर नहीं तो फैसला करें देश को इस प्रकृति को बचाने के लिए अपने भविष्य को बचाने के लिए ऐसे नेताओं की कठपुतली नहीं बनोगे | देश की जनता से गद्दारी कर कमाई गई दौलत की शराब, मुर्गा, पैट्रोल, भीख नहीं लोगे| शपथ लो "मैं ऐसे गद्दारों के खिलाफ वोट करूँगा,  मैं ऐसे गद्दारों के खिलाफ प्रचार करूँगा जिन्होंने जनता के साथ देश के साथ गद्दारी हैं" | तब जाकर हम अपने आप को भारतवासी कहलाने का हक़ रखते हैं | 

ऐसे भ्रस्ट नेताओं को वोट करके हम अपने देश, अपने देश की जनता व् खुद अपने भविष्य के साथ गद्दारी नहीं कर सकते हैं |

मित्रों कुछ कड़वी बात जरुर बुरी लगती हैं मगर सोच कर देखें सच यही है अब आपको तै करना है कि देश के साथ गद्दारी करनी है या देशभक्त बन कर देश को बचाना है फैसला आपका |

भार्गव चन्दोला
(हिमालय बचाओ आन्दोलनकारी)
1, राजराजेश्वरी विहारलोवर नथनपुरपोस्ट आफिस नेहरुग्रामदेहरादून-248 001
सम्पर्क: 09411155139, 
Email: bhargavachandola@gmail.combhargavachandola@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें