शनिवार, 30 अगस्त 2014

जन्मदिन का उत्सव जीवन देने वाले कर्मों से ही सफल होगा

दोस्तों जन्म दिन की हार्दिक बधाई, आप अपने या अपने परिवार के सदस्यों का जन्मदिन अपने आस-पास के क्षेत्रों में कम से कम 5 और अधिकतम अपनी छमता अनुसार फलदार वृक्ष लगाकर मनाएं, इससे एक ओर जहाँ प्राकृतिक पर्यावरणीय संतुलन बना रहेगा वहीँ दूसरी तरफ आपके ऐसा करने से भूखे मनुष्यों एवं पशु-पक्षियों के लिए भोजन की प्राप्ति होगी, साथ ही आप अपने और अपने परिवार की इस प्रकृति के प्रति नैतिक जिम्मेदारी भी पूरी करेंगे| इतना ही नहीं एसा करने से आपके परिवार के सभी सदस्यों पर अच्छे संस्कार आयेंगे, एक दुसरे से स्नेह करेंगे व एक दुसरे के प्रति जिम्मेदारी महसूस करेंगे | जन्मदिन ऐसे मना करके तो देखिये आपकी व आपके परिवार की ख़ुशी कई गुना बढ़ेगी और आपको आत्मिक शान्ति का एहसास होगा | जब इसी प्रकार आप अपने परिवार के सदस्यों का जन्मदिन हर वर्ष मनायेंगे तो कुछ ही सालों में आप अपने आस-पास और अपने जीवन में एक बढ़ा बदलाव अपनी आँखों से देखेंगे|.............
स्नेहपूर्ण भार्गव चन्दोला (सामाजिक, आर.टी.आई. एवं राजनीतिक कार्यकर्त्ता), 
1, राजराजेश्वरी विहार, नथनपुर, देहरादून |

1 टिप्पणी:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 12 मार्च 2016 को लिंक की जाएगी ....
    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं