मंगलवार, 8 सितंबर 2015

आज 9 सितम्बर यानि "हिमालय दिवस" है आपको बधाई भी कैसे दूँ..?

हमें जीवन को सुरक्षित रखना है तो हमें हिमालय को सुरक्षित रखना होगा
दोस्तों हिमालय बचाने और हिमालय बसाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे, एक तरफ ग्लोबल वार्मिंग के कारण हिमालय के अस्तित्व पर ख़तरा मंडरा रहा है वहीँ हिमालयी राज्यों में तैनात भ्रष्ट सरकारों के भ्रष्ट नेता, भ्रष्ट अधिकारी, भ्रष्ट बाबू, भ्रष्ट इंजिनियर, भ्रष्ट ठेकेदार, भू-माफ़िया, खनन माफ़िया, बन-माफ़िया, भ्रष्ट प्रधान, भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी, भ्रष्ट फोरेस्ट्र अधिकारी और भ्रष्ट सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी हिमालय को कम ख़तरा नहीं है, ये वो लोग हैं जिनके कारण हिमालयी क्षेत्र की परिधि में विस्फोटकों के इस्तमाल से अनियोजित और घटिया निर्माण कार्य होते हैं, जिस कारण बार-बार निर्माण सामग्री की आवश्यकता होती है और बार बार खनन होता है, वृक्षों का रोपण जमीन पर कम कागजों में ज्यादा होता है जिसे हर वर्ष दावाग्नि की आग में दफ़न कर दिया जाता है, योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों की जगह ग्राम-प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की भ्रष्ट जोड़ी अपनी तिजोरियां भरने में लेती है जिस कारण ग्रामवासी पलायन को मजबूर होते हैं, दोस्तों हिमालय को तंदुरुस्त रखने के लिए इन लोगों को सुधरना होगा और अपने कार्यों में निष्ठा और पारदर्शिता लानी होगी, तभी हिमालय दिवस का दिन हमारे लिए सुखमय और आनंदमई होगा|
...
‪#‎जय_हिन्द‬
‪#‎गर्व_से_कहो_हम_भारतीय_उत्तराखंडी_हैं‬ 
Bhargava Chandola

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें