सोमवार, 28 जुलाई 2014

मोलवी जी प्रकृति को बचाने के लिए करो फ़तवा जारी

क्या किसी धर्म में एसी शक्ति है जो "ग्राउंड वाटर लेवल" को ऊपर ले आये और उसे "पीने लायक" बना दे ....? गागर में जितना पानी होगा उतना ही प्रयोग कर सकते हो उसके बाद ? 
.
सभी प्रकृति प्रेमियों को "ईद मुबारक" काश इस अवसर पर मस्जिद के मौलवी प्रत्येक नमाजी को एक पेड़ लगाने का फ़तवा जारी करते और खुद भी एक पेड़ लगा लेते तो सभी को प्रकृति की सुरक्षा का महत्व भी समझ आता और समाज में एक अच्छा सन्देश भी जाता....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें