शुक्रवार, 23 मई 2014

भाई बहनों क्या आपको पता है अकेले उत्तराखंड में प्रतिदिन कितनी सेल्स टैक्स चोरी होती है ?

कुछ दिन पहले जब मैं अपने कुछ साथियों से कह रहा था कि अकेले उत्तराखंड में प्रतिदिन एक अरब से ऊपर की सेल्स टैक्स चोरी होती है तो पास बैठे एक शक्श उत्सुकता वस हमारे पास आकर बैठ गए और उन्होंने कहा सर आप बिलकुल सही कह रहे हैं और कहते कहते उन्होंने अपना परिचय दिया कि वो एक सेल्स टैक्स अधिकारी हैं स्वाभाव से कुछ ईमानदार दिख रहे शख्स ने कहा सर हम जब भी कोई टैक्स चोरी की गाड़ी पकड़ते हैं तो जाँच के दौरान ही सेल्स टैक्स कमिश्नर, असिस्टैंट कमिश्नर, मुख्यमंत्री कार्यालय, विधायक, सांसद तक के फोन आ जाते हैं मज़बूरी होती है छोड़ने पढ़ते हैं नहीं तो नौकरी करना दुभर हो जाता है अगर उनका कहा नहीं माना तो बेमतलब उत्पीड़न किया जाता है |
.
कुछ देर चर्चा के बाद सेल्स टैक्स अधिकारी ने कहा सर मेरी माँ बीमार थी एक निजी हॉस्पिटल में इलाज करवाया तो आठ लाख रूपये खर्च हो गए और मेरी सारी जमा पूंजी माँ के इलाज में खर्च हो गई, अब बेटा एम्.बी.ए. करना चाहता है और उसमें 7 लाख का खर्चा आएगा तो कहाँ से लाऊं ? आँखों में परेशानी के साथ उन्होंने अपनी बात कही और सिस्टम को कोसने लगे| जब मैंने उनसे कहा सरकार को चाहिए शिक्षा, चिकित्सा दोनों मुफ्त होनी चाहिए तो उन्होंने कहा सर अगर सरकार सिस्टम सही कर दे और टैक्स चोरी रुक जाए तो शिक्षा, चिकित्सा जैसी सुविधाएँ सरकार 100% मुफ्त दे सकती है | 
.
अब आप ही बताएं आपके आस-पास प्रतिदिन कितनी सेल्स टैक्स चोरी होती है ? यदि इस चोरी को इमानदारी से रोका जाए तो जनता को कितना लाभ पहुंचेगा ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें