गुरुवार, 11 सितंबर 2014

"जम्मू-कश्मीर में प्रकृति के तांडव के बाद जनहित में एक गम्भीर सूचना"

मित्रों जम्मू-कश्मीर में भयानक आपदा आई है जिससे वहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, ऐसे में वो चील-कौवे भी मंडराने लगे हैं जो ऐसे अवसर पर पीड़ितों की मदद करने के नाम पर भांति-भांति की दुकाने खोलकर बैठ जाते हैं, जिनका केवल एक ही मकसद होता है आपदा के नाम पर अपने लिए सम्पदा जोड़ना |
16-17 जून वर्ष 2013 में उत्तराखंड में भी भयानक तांडव प्रकृति ने दिखाया था जिसमे अलग-अलग तरीके से लूट-खसोट आज भी बदस्तूर जारी है| इस क्रम में सबसे ऊपर ईमानदार पार्टी होने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी है जिसने आपदा पीड़ितों के नाम पर चंदा एकत्र करके विश्वभर के दानदाताओं की भावनाओं के साथ कुठाराघात किया है, सबूतों के साथ पूर्ण सच्चाई जानने के लिए आप निम्न लिंक पर जाकर देख सकते हैं:
http://bhargava-chandola.blogspot.in/2014/08/16-17-2013.html
मित्रों इसलिए मेरा आप सभी से निवेदन है आप आपदा पीड़ितों की सहायता करें, मगर या तो सरकारी ख़जाने में जमा करके जिसका आप सूचना के अधिकार के माध्यम से कल के दिन पर हिसाब भी मांग सकते हैं या स्वयं पीड़ितों के पास जाकर उनकी मदद करें |
स्नेहपूर्ण जनहित अभिलाशी,
भार्गव चन्दोला (हिमालय बचाओ आन्दोलनकारी)
पूर्व प्रदेश सचिव, आम आदमी पार्टी उत्तराखंड

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें