बुधवार, 4 जून 2014

सरकारी पद पर बैठा कर रहा नमक हरामी ?

दोस्तों हम अपनी हर समस्या के लिए केवल पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हैं जबकि हक़ीकत ये कि हमारे दिए करों से पुलिस ही नहीं कई और विभागों के कर्मचारी अपना परिवार पालते हैं और बदले में समाज में अव्यवस्था के सिवा कुछ नहीं देते हैं, कुछ के नाम यहाँ आप पढ़ सकते हैं... 
शहर/गाँव में यातायात उलंघन, ट्रैफिक इंस्पेक्टर जिम्मेदार
शहर/गाँव में अवैध शराब का कारोबार, आबकारी इंस्पेक्टर जिम्मेदार,
शहर/गाँव में श्रमिक का उत्पीड़न, श्रम इंस्पेक्टर जिम्मेदार,
शहर/गाँव में नशीले पदार्थों का व्यापार ड्रग इंस्पेक्टर जिम्मेदार,
शहर/गाँव में सेल्स टैक्स चोरी, सेल्स इंस्पेक्टर जिम्मेदार,
शहर/गाँव में इनकम टैक्स चोरी, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर जिम्मेदार,
शहर/गाँव में मारपीट,गुंडागर्दी,चेन स्नेचिंग,बलात्कार,ह्यूमन ट्रैफिकिंग,देह व्यापार पुलिस इंस्पेक्टर जिम्मेदार
शहर/गाँव में अवैध कब्जे/निर्माण, राजस्व इंस्पेक्टर जिम्मेदार,
शहर/गाँव में सड़क/नाली की समस्या, निर्माण विभाग का जे.ई. जिम्मेदार,
शहर/गाँव में पाइपलाइन/पानी की समस्या, जल संस्थान का जे.ई.जिम्मेदार,
शहर/गाँव में बिजली की समस्या, बिजली विभाग का जे.ई. जिम्मेदार,
शहर/गाँव में कूड़े की समस्या, नगर निगम/नगर पंचायत जिम्मेदार,
शहर/गाँव में पर्यावरण की समस्या, वन विभाग, पर्यावरण विभाग जिम्मेदार,
शहर/गाँव में शिक्षा की समस्या, शिक्षा विभाग जिम्मेदार,
शहर/गाँव में चिकित्सा की समस्या, चिकित्सा विभाग जिम्मेदार,
शहर/गाँव में रिश्वतखोरी की समस्या, विजिलेंस विभाग जिम्मेदार,
.
अगर आपके आस-पास ऐसे लोग रह रहे हैं जो हमारा नमक खा नमक हरामी कर रहे हैं ? तो उनको उनके कर्तब्यों का अहसास करवाएं समाज में तभी परिवर्तन सम्भव है जब हर कोई अपना कर्तब्य ईमानदारी से निभाए |
.
जनहित में जारी,
आपका भार्गव चन्दोला